सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है
[caption id="attachment_219895" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="142" /> सीओ को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता विकास सिंह.[/caption] विकास सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. एक ओर मुख्यमंत्री आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है और बैनर लगाकर गरीबों की सरकार होने का हवाला देती है. दूसरी ओर गरीब किस हाल में हैं यह सभी देख रहे हैं. विकास सिंह बुधवार को दल बल के साथ अंचलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अंचलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गरीब-गुरबों की पेंशन की राशि अविलंब बैंक के खाते में भेजने की बात कही गई है. विकास सिंह ने कहा कि एक माह के अंदर अगर बुजुर्गों व दिव्यांगों के खाते में पेंशन की राशि नहीं आएगी तो मानगो मुख्य सड़क पर अंचलाधिकारी के वाहन के सामने लाभुक बैठ कर प्रदर्शन करेंगे. डिमना मुख्य सड़क से अंचलाधिकारी के कार्यालय तक मास्क पहनकर कतारबद्ध होकर महिलाएं और दिव्यांग विकास सिंह के नेतृत्व में पैदल अंचलाधिकारी से मिलकर विरोध प्रकट किया.
लाभुकों की मांगों की जानकारी डीसी को देंगे : अंचलाधिकारी
[caption id="attachment_219897" align="aligncenter" width="281"]alt="" width="281" height="300" /> रैली निकाल कर सीओ कार्यालय जाते वृद्ध और बुजुर्ग.[/caption] अंचलाधिकारी (सीओ) ने बताया कि लाभुकों की मांगों से उपायुक्त को अवगत करा दिया जाएगा. आज अंचलाधिकारी के कार्यालय में विकास सिंह, राजेश साहू, प्रोफेसर यूपी सिंह, डॉक्टर अनिल सिंह, छोटेलाल सिंह, सोमेश्वर मुर्मू, अजय लोहार, जीतू गुप्ता, दुर्गा दत्ता, दीपक सुंडी, पंकज गुप्ता, पंकज सुमन शर्मा, प्यारेलाल शाह, राम सिंह कुशवाहा, शिव साव, सुशीला शर्मा, रितु शर्मा, राजेश कुमार, मोबिन अंसारी, शीला देवी, मीणा साह, मालती देवी, गीता गोराई ,सविता गोराई ,महावीर साहू ,प्रतिमा देवी, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, तारा देवी, मंगला देवी ,किरण देवी, उर्मिला देवी, स्नेह लता दत्ता, राजकुमारी देवी, सीता देवी ,बांगो लाकड़ा ,अमरजीत सिंह ,सावित्री शर्मा, महावीर साहू, मुक्ता देवी, ज्योत्सना गोराई, आकाश देवी, राधा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं और दिव्यांग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment