Search

तिलैया में तालाब में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका

Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र में रविवार को बुजुर्ग का शव मिला. आश्रम रोड में तालाब से मिले शव की पहचान 85 वर्षीय नंदू बेलदार के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें- मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-narendra-modi-worlds-number-one-popular-leader-beat-joe-biden-and-boris-johnson-approval-rating-70-percent/">मॉर्निंग

कंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी

शनिवार रात से लापता थे

जानकारी के अनुसार नंदू बेलदार शनिवार रात से लापता थे. परिजन खोजबीन भी कर रहे थे. लेकिन पता नहीं चला था. शव मिलने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. नंदू बेलदार के पुत्र मनोज बेलदार का कहना है कि उनके पिता की यह स्वाभाविक मौत नहीं है. हत्या की गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/ajsu-workers-of-eight-districts-will-reach-ranchi-from-monday-will-send-memorandum-in-the-name-of-cm/">सोमवार

से आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp