Search

रेलवे टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं...

NewDelhi : राहुल गांधी ने रेलवे टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को बहाल करने से मना करने पर मोदी सरकार को घेरा है, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, विज्ञापनों का ख़र्च: ₹911 Cr नया हवाई जहाज़: ₹8,400 Cr पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट: ₹1,45,000 Cr/साल लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए ₹1500 करोड़ नहीं हैं. लिखा कि मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लायेंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसायेंगे. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी ने मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार करार दिया हो. राहुल लगातार सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों की मदद करने का आरोप लगाते रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गैर-मुस्लिम">https://lagatar.in/non-muslim-journalist-secretly-reached-mecca-made-documentary-created-ruckus-helpful-saudi-citizen-arrested/">गैर-मुस्लिम

पत्रकार चुपके से मक्का पहुंचा, डॉक्यूमेंट्री बनाई, बवाल मचा, मददगार सऊदी नागरिक गिरफ्तार

बुजुर्गों को मिलने वाली छूट पर केंद्र सरकार ने हाथ खींच लिये हैं

जान लें कि रेलवे टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को लेकर केंद्र सरकार ने हाथ खींच लिये हैं. सरकार के अनुसार बुजुर्गों को छूट देने से 2018-19 में 1636 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा. सरकार का तर्क है कि सरकार ने रेल टिकट के दाम पहले ही काफी कम कर दिये हैं, ऐसे में और ज्यादा छूट की जरूरत नहीं. पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. वे ट्वीट कर सरकार की इस नीति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की मांग पूरी कर रही है, सिर्फ विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही है. इसे भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-opposition-parties-protest-in-parliament-complex-on-inflation-gst-even-today-said-pm-modi-himself-should-come-to-the-house-discuss/">मॉनसून

सत्र : महंगाई, GST पर आज भी विपक्षी दलों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, कहा, पीएम मोदी खुद सदन में आयें, चर्चा करायें

वर्तमान समय में भी सरकार हरेल किराए की लागत का 50 प्रतिशत खर्चा उठाती है

जान लें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मुद्दे पर लोकसभा में एक विस्तृत जवाब दिया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि वर्तमान समय में भी सरकार ही रेल किराए की लागत का 50 प्रतिशत खर्चा उठाती है. बताया गया है कि रेल टिकट के किराए में सिर्फ दिव्यांग लोग और 11 कैटगरी के दूसरे यात्रियों को छूट दी जायेगी. वैसे कोरोना काल से पहले बुजुर्गों को रेल टिकट पर 50 फीसदी तक की छूट दी जाती थी. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को उस सुविधा से सीधा लाभ पहुंच रहा था. लेकिन कोरोना की वजह से रेल सेवा बंद हो गयी और सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा. उसी समय सरकार ने उस सुविधा को बंद कर दिया था और उसे अब बहाल करने से मना कर दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp