Search

वज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

Sonahatu : थाना क्षेत्र के चोकाहातू गांव में बुधवार शाम वज्रपात से एक वृद्धा की मौत हो गई. मृतका की पहचान जितनी देवी (60) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, वृद्धा खेत में काम करने के बाद शाम करीब 5 बजे अपने घर लौट रही थी. इस बीच अचानक तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, सोनाहातू पूर्वी के आजसू प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह मुंडा, विजन पुरान पंसस सुखदेव सिंह मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. इन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात कर परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/eight-lakh-poor-will-get-housing-homeless-and-people-living-in-kutcha-houses-will-be-the-beneficiaries-of-abua-awas-yojana/">झारखंड

: आठ लाख गरीबों को मिलेगा आवास, बेघर और कच्चे घरों में रहनेवाले होंगे अबुआ आवास योजना के लाभुक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp