छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध, छात्र विरोधी एनईपी और ओबीसी/एससी/एसटी आरक्षण में खामियां सहित कई मुद्दे राहुल गांधी के समक्ष उठाये. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने छात्र नेताओं को सभी मोर्चों पर मजबूत समर्थन और कार्रवाई का आश्वासन दिया.A delegation of elected student union leaders from different universities met with LoP Shri @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
">https://t.co/NKYzReD9Lz">pic.twitter.com/NKYzReD9Lz
and raised several issues, including the ban on student union elections, anti-student NEP, and gaps in OBC/SC/ST reservation. Rahul Gandhi ji assured strong support and… pic.twitter.com/NKYzReD9Lz
— Congress (@INCIndia) May">https://twitter.com/INCIndia/status/1918226368862798305?ref_src=twsrc%5Etfw">May
2, 2025
बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल को यह घोषणा की थी कि आगामी जनगणना के साथ-साथ जाति गणना भी की जाएगी. इसके तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में कोटा पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की अपनी मांग दोहराई थी
राहुल गांधी ने कहा, "रिजर्वेशन पर 50 प्रतिशत की सीमा हमारे देश की प्रगति और पिछड़ी जातियों, दलितों और आदिवासियों की प्रगति में बाधा बन रही है और हम चाहते हैं कि इस बाधा को समाप्त किया जाये.
इसे भी पढ़ें : बिलावल">https://lagatar.in/bilawal-bhutto-also-admitted-that-supporting-terrorism-is-no-secret/">बिलावलभुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं