Search

चुनाव रणक्षेत्र : भगीना के दाढ़ी मामा तूने कमाल कर दिया

Ghatshila : घाटशिला कॉलेज के बाहर सड़क पर पुटूश और अमोरी फूलों की माला पहने जमुरे जय हो जगन्नाथ के जयकारे लगाकर झूम-झूम कर "भगीना के दाढ़ी मामा तूने कमाल कर दिया" गा रहा था. ...और तभी उस्ताद आ पहुंचे. उस्ताद बोले- क्या बात है जमुरे? कवना खुशी में नाच रहे हो. जमुरे बोला- गुरु भगीना के दाढ़ी मामा ने कमाल कर दिया है. गुरु! तनी उधर देखिए. जगन्नाथ भगीना आपन मुंह में लाल पियर अबीर लगा के ठुमक-ठुमक नाच रहा है. भगीना के चेला लोग मूंछ पर ताव दे रहे हैं. जमुरे बोला. गुरु इ लोग झुठो के ताव दे रहे हैं. क्योंकि इस चुनावी रणक्षेत्र में असली खेल तो गुरु भगीना के दाढ़ी मामा ने किया है. जमुरे बोला- जानते हैं गुरु! रात में भगीना के दाढ़ी मामा मोटका भगीना के गाड़ी में बैठ कर घूमते रहे और बांये हाथ की अंगुरी से अपनी दाढ़ी खुजला कर दांये हाथ की अंगुरी अपनी पॉकेट में हिलाते रहे. जमुरे बोला- गुरु जानते हैं, भगीना के दाढ़ी मामा के पास सभी प्रकार के मंतर हैं. रात में घूम-घूम कर ऐसा मंतर मार दिया अपनी मरखहवा नेता के चेलवन को झुपनी आ गयी. घनश्याम ने घूम-घूम कर खूब बंसी बजायी. परंतु इसका कोई असर नहीं हुआ और भगीना का रथ सरपट दौड़ता रहा. 23 नंबर पर भगीना ने परचम लहरा दिया. जमुरे बोला- गुरु अब हमार नजर 24 नंबर पर है. काहे कि दाढ़ी वाले ने यहां भी खेला किया है. जमुरे बोला. माइक से अनाउंसमेंट हो रहा है. गुरु अब हम चलता हूं. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-jmm-mla-dashrath-gagrai-accused-of-beating-up-bjp-mandal-president/">खरसावां

: झामुमो विधायक दशरथ गागराई पर भाजपा मंडल अध्यक्ष को पीटने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp