Search

चुनाव रणक्षेत्र: अरे द्वारपालों डॉक्टर साहब से कह दो ......... आ गया है

Ghatshila: बहरागोड़ा में पुटूश और अमोरी फूलों तथा सिमली मिर्चा की माला पहने जमुरे डॉक्टर साहब के आवास की गणेश परिक्रमा करते हुए "अरे द्वारपालों डॉक्टर साहब से कह दो...... बाल सखा गरीब आ गया है" गा रहा था. और तभी उस्ताद वहां आ पहुंचे और बोले. अरे जमुरे! इ कौन सा नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है? इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-the-leaders-are-saying-vote-two-vote-two-the-public-is-saying-do-water-do-water/">बहरागोड़ा

: नेता कह रहे हैं वोट दो-वोट दो, जनता कह रही है पानी दो-पानी दो
जमुरा बोला, गुरु इ कवनो बखेड़ा नहीं है. हम चुनाव के मैदान में संकट में पड़ गया हूं. 16 पहलवान हमको घेरने में जुट गए हैं. हम ठहरे बुजुर्ग. न शरीर में इतनी ताकत है और ना एम विटामिन. इ कवनो 71 और 78 वाला चुनाव तो है नहीं. इ चुनाव में तो एम विटामिन का ही जोर चलता है और हमारे पास इसकी घोर कमी है. झंडा और बैनर तक नहीं बनवा पा रहा हूं. जमुरा बोला, गुरु हमने रामायण में पढ़ा है कि "धीरज, धर्म, मित्र अरु नारी, आपद काल परखिए चारी". फिर हमने और सुदामा की दोस्ती की कथा भी पढ़ी है. अब आप ही बताइए गुरु कि इ विपत्ति काल में हम अपने बाल सखा डॉक्टर साहब के पास अगर आया हूं तो इसमें गलती क्या है?  डॉक्टर साहब हमारे बाल सखा हैं. हम दोनों एक साथ खेले और एक साथ पढ़े. राजनीति में भी हमारी दोस्ती खूब रही. डॉक्टर साहब पर लक्ष्मी और सरस्वती दोनों की कृपा है. इस संकट की घड़ी में डॉक्टर साहब ही हमारी मदद कर सकते हैं. इसलिए हे गुरु! आज हम अपने परम मित्र डॉक्टर साहब के पास आया हूं और द्वारपालों से अनुरोध कर रहा हूं कि मुझे मेरे मित्र से मिलवा दो. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-chances-of-triangular-conflict-in-laxmi-raimuni-and-raide-on-zilla-parishad-part-24/">चाकुलिया

: जिला परिषद अंश-24 पर लक्ष्मी, राईमुनी और रायदे में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp