Lagatar Desk : भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा है. पत्र के जरिये चुनाव आयोग ने सांसद को आज दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2025
पत्र में लिखा है, "चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए समय दिया है।"
अभी तक कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। pic.twitter.com/Tm7XlhnK9i
पत्र में स्थान की सीमित उपलब्धता को देखते हुए अधिकतम 30 लोगों की सूची आयोग को अग्रिम रूप से भेजने का अनुरोध किया गया है. फिलहाल, इस आमंत्रण पर जयराम रमेश या कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
VIDEO | Delhi: Visuals from outside the Election Commission office.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2025
INDIA bloc leaders and MPs are set to take out a protest march from Parliament to the Election Commission office over the alleged “poll fraud” issue.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/dUpPQbk3v3
‘वोट चोरी’ और एसआईआर के खिलाफ विपक्षी दलों का चुनाव आयोग तक मार्च
दरअसल विपक्षी दल आज संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे. यह मार्च बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित वोट चोरी के आरोपों के विरोध में हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए इस मार्च का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से इस मार्च के लिए अब तक कोई अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन इंडि ब्लॉक के मार्च के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और परिवहन भवन के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.
VIDEO | Delhi: INDIA bloc leaders and MPs are set to take out a protest march from Parliament to the Election Commission office over the alleged “poll fraud” issue. Visuals of security arrangements from Kartavya Path.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/OQwiK4kkjT
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment