Search

वोट चोरी व SIR के खिलाफ विपक्ष का मार्च, EC ने जयराम रमेश को बातचीत के लिए बुलाया

Lagatar Desk :  भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा है. पत्र के जरिये चुनाव आयोग ने सांसद को आज दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. 

 

 

पत्र में स्थान की सीमित उपलब्धता को देखते हुए अधिकतम 30 लोगों की सूची आयोग को अग्रिम रूप से भेजने का अनुरोध किया गया है. फिलहाल, इस आमंत्रण पर जयराम रमेश या कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

‘वोट चोरी’ और एसआईआर के खिलाफ विपक्षी दलों का चुनाव आयोग तक मार्च

दरअसल विपक्षी दल आज  संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे. यह मार्च बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित वोट चोरी के आरोपों के विरोध में हैं.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए इस मार्च का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से इस मार्च के लिए अब तक कोई अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन इंडि ब्लॉक के मार्च के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और परिवहन भवन के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp