: रॉन्ग नंबर के जरिए दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, घर से भाग कर रचाई शादी
लोकसभा चुनाव 2019 में मधुबनी जिले के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था
बिहार खादी ग्रामोद्योग ने जहां ब्रांड अंबेसडर बनाया, वहीं उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ने हैंडीक्राफ्ट के लिए मैथिली ठाकुर को आईकॉन बनाया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मैथिली ठाकुर को मधुबनी जिले के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. उस दौरान उन्होंने जिले के वोटर्स को गीतों के जरिए जागरूक करने का भी काम किया था.मैथिली ठाकुर का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-former-minister-sudhakar-singh-told-cm-nitish-shikhandi-upendra-kushwaha-said-this-language-is-not-right-for-the-alliance/">पटना: पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने CM नीतीश को बताया ‘शिखंडी’, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- गठबंधन के लिए यह भाषा ठीक नहीं
मैथिली करोड़ों लोगों के दिल में राज कर रही है
गौरतलब है कि मैथिली अपनी गीत और आवाज के जरिये देश- विदेश के करोड़ों लोगों के दिल में राज कर रही है. मैथिली ने कई बड़े- बड़े मंचों पर परफॉर्म भी किया है. मैथिली भोजपुरी, मैथिली, हिंदी, पंजाबी,सूफी, राजस्थानी समेत कई भाषाओं में गीत गा चुकी हैं. इलेक्शन कमीशन के आइकॉन बनने के बाद मैथिली ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है. ऐसे में मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाऊं. इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/a-new-guest-will-soon-come-to-lalu-prasad-yadavs-house-deputy-chief-minister-tejashwi-is-going-to-be-the-father/">लालूप्रसाद यादव के घर जल्द आयेगा नया मेहमान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बनने वाले हैं पिता [wpse_comments_template]

Leave a Comment