NewDelhi : चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा चुनाव में अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताकर खारिज कर दिये जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है. आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने की सलाह देते हुए पत्र एक लिखा है. चुनाव आयोग ने 1642 पन्ने का जवाब भेजा है. आयोग ने कांग्रेस से इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आग्रह भी किया है.
#WATCH | Delhi: BJP MP and national spokesperson Sudhanshu Trivedi says, “The manner in which the EC has given a detailed reply, across 1642 pages, on baseless and absurd allegations by Congress shows that the vengeful pride of affinity for power that ‘I am right if I win and if… pic.twitter.com/W82cH0yvrT
— ANI (@ANI) October 30, 2024
कांग्रेस के आरोप हास्यास्पद ही नहीं,संदेहास्पद भी हैं
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के विस्तृत जवाब के बाद अब कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहला मौका है, जब चुनाव आयोग की तरफ से इतना विस्तृत जवाब आया होगा. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरीके से बेनकाब हो चुकी है. कांग्रेस को लोकतंत्र की किसी भी व्यवस्था में आस्था नहीं है और ये भारत की व्यवस्थाओं को कमजोर करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.
जिस तरह से चुनाव आयोग ने कांग्रेस के बेबुनियाद और बेतुके आरोपों पर 1642 पन्नों में विस्तृत जवाब दिया है, उससे पता चलता है कि सत्ता के प्रति आत्मीयता का प्रतिशोधपूर्ण अहंकार कि मैं जीतूंगा तो सही और अगर मैं हार गया तो कोई और जिम्मेदार होगा. ऐसे कांग्रेस के आरोप हास्यास्पद ही नहीं बल्कि संदेहास्पद भी हैं. श्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को गिराने या उस पर आरोप लगाने की कोशिश कर रही है.
देश की जनता ऐसे आरोपों को संदेह की दृष्टि से देखती है
भाजपा सांसद ने कहा कि हम एक डिजाइन, एक मकसद देख सकते हैं… मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि ईवीएम जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल के साथ-साथ दिल्ली में भी ठीक से काम कर रही थी, लेकिन राजस्थान, हरियाणा में ठीक से काम नहीं हुआ. मुझे लगता है कि 99 के नशे में, सत्ता उनकी है, इस सोच के अहंकार में, दुर्घटना का कारण बने बिगड़े दिल शहजादे की मानसिकता से उन्हें बाहर आना चाहिए. .देश की जनता ऐसे आरोपों को संदेह की दृष्टि से देखती है.
चुनावी प्रक्रिया में कोई भी गलती नहीं मिली
जान लें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस से आग्रह किया कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप सार्वजनिक अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक पार्टी की ओर से जिन 26 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर सवाल उठाये गये थे, उस क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों ने गहनता से जांच कर सत्यापन किया. चुनावी प्रक्रिया में कोई भी गलती नहीं मिली. क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों या फिर एजेंटों की निगरानी में काम किया गया.
चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस पार्टी को भेजे गये जवाब में 1642 पृष्ठों के साक्ष्य भी शामिल किये गये हैं, जिसमें कहा गया है कि कि ईवीएम में बैटरी डालने से लेकर 7-8 दिनों वोटों की गिनती खत्म होने तक हर कदम पर कांग्रेस उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे हैं. यह कहते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता को लेकर कांग्रेस पार्टी की सभी शिकायतों को खारिज कर दिया.
आयोग ने ईवीएम पर लगाये आरोपों को लेकर चेताया
चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर गलत धारणा बनाने और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस को चेताया. आयोग ने ईवीएम को लेकर अदालत को फैसलों के बारे में बताते हुए सभी जांच से गुजरते हुए ईवीएम ने विश्वास हासिल किया है. कहा कि ईवीएम में बैटरी डिस्प्ले का लेवल मतदान परिणामों को प्रभावित कर सकता है, यह पूरी तरह से बेतुका है.