बनर्जी की चोट पर चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है. आयोग ने कहा कि ममता की चोट पर दो रिपोर्ट मिली. इसके आधार पर हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि उनपर किसी ने हमला नहीं किया. उनकी सुरक्षा में हुई चूक के कारण ही उन्हें चोट लगी. मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के कारण घटना घटी. आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी अलापन बंदोपाध्याय, स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे और अजय नायक की">https://lagatar.in/united-bank-union-picket-in-bokaro-against-privatization-of-banks/37403/">
रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला सुनाया. यह फैसला तब आया, जब चोट लगने के बाद ममता बनर्जी पहली बार बंगाल में रोड शो करने जा रही थीं. रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग इस नीतीजे पर पहुंचा है कि ममता को चोट उनकी सुरक्षा में चूक की वजह से लगी. सूत्रों के मुताबिक, स्टार प्रचारक होने के बावजूद ममता ने हादसे के वक्त बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहन रखी थी और न ही उनके काफिले के साथ कोई बख्तरबंद गाड़ी थी. इसे भी पढ़ें : रघुराम">https://lagatar.in/raghuram-rajan-said-the-goal-of-indian-economy-of-5000-billion-was-not-carefully-calculated/37407/">रघुराम
राजन ने कहा, 5,000 अरब डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर सावधानी से गणना नहीं की गयी
मामले में दो रिपोर्ट पेश की गई
शनिवार को मामले में चुनाव आयोग के सामने दो रिपोर्ट पेश की गई. पहली रिपोर्ट सुबह बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने दी, जिसमें ममता को लगी चोट का कारण कार का दरवाजा बताया गया. इसके बाद देर शाम स्पेशल ऑब्जर्वर विवेक दुबे और अजय नायक ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नंदीग्राम में ममता के साथ हुई घटना एक हादसा था. उनके काफिले पर किसी भी तरह के हमले के कोई सबूत नहीं मिले.चुनाव आयोग को मुख्य सचिव ने भी दी थी रिपोर्ट
शनिवार को देर शाम चीफ सेक्रेटरी भी चुनाव आयोग को अपनी नई जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने तय समय में चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन उसमें कई जानकारी स्पष्ट नहीं थी. राज्य के सीईओ ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया था कि घटना वाली जगह पर काफी भीड़ थी. फुटेज भी क्लियर नहीं हैं. ममता ने आरोप लगाया था कि उन्हें धक्का दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद लोग भी कुछ खास जानकारी नहीं दे पाए. इससे किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है. इसे भी पढ़ें : Dhoni">https://lagatar.in/dhonis-new-look-seen-as-a-monk-picture-getting-viral/37375/">Dhoniका नया अवतार: संन्यासी के रूप में आये नजर, तस्वीर हो रही वायरल
Leave a Comment