Ranchi: 24 साल के हम लाेग भी हो गये हैं, अब समझने लगे हैं, चुनाव आयोग की चालाकी. हम लोग किसी भी सूरत में छोड़ने वाले नहीं हैं. उक्त बातें झारखंड मुक्त मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कही. वह शनिवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रुबरू होते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को गंभीरता से देखा और सुना है. धनराशि जो पकड़ में आती है, उसकी स्थिति क्या है, उन पर कौन सी कार्रवाई होती है. सब जानते हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें भी सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय जनता पार्टी का होता है. आईपीएस अधिकारी ने पीएम का हैलीकॉप्टर चेक कर लिया तो उसे बर्खास्त ही कर दिया गया था. ऐसी परिस्थिति में भी हम चुनाव आयोग पर यकीन करते हैं. मालूम हो 2019 के बाद से फरवरी 2024 तक भारतीय इलेक्टोरल बॉन्ड से जो पैसा मिला उसे जब्त कर देना चाहिए था. वह धन चाहे किसी भी राजनीति पार्टी की हो.
चुनाव आयोग की नजर सभी पर समान हो
चुनाव आयोग आज के बाद से हर राजनीतिक दलों पर नजर रखे. ऐसा नहीं हो की बटन यहां दबे आवाज कही और से आए. प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी द्वारा जो लहर बहने की बात सामने आ रही है. सपने देखना चाहिए. चुनाव आयोग को कुछ ना कुछ ऐसा भेजते रहेंगे ताकि उनकी विश्वसनीयता बनी रहे. चुनाव आयोग की नजर सभी पर समान हो किसी एक पर नहीं हो.
पीएम मोदी की तरह अब बीजेपी भी सपने देखने की आदि हो जाएगी- सुप्रियो
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन के साथ है, उनसे अलग नहीं हैं. बीजेपी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि लड़ना अलग बात है, सपने देखना अच्छी बात है. जीवन का यह भी एक अहम हिस्सा है. पीएम की तरह अब बीजेपी भी सपने देखने की आदि हो जाएगी.
कार्यकर्ता की चाह हेमंत लड़े चुनाव
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के अनुसार लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में चुनाव लडेंगे. लेकिन अभी कहा से यह तय नहीं है, यह स्वयं हेमंत ही तय करेंगे की उन्हें कहा से चुनाव लड़ना है. दुमका, जामताड़ा, गांडेय, देवघर, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा हर जगह की जनता उन्हें ही चुनावी मैदान में उतरने को प्रेरित कर रही है.
कांग्रेस के बाद जेएमएम करेगी पार्टी की घोषणा
झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस पार्टी की घोषणा के बाद करेगी. पहले कांग्रेस की ओर से दिल्ली में प्रत्याशियों की घोषणा होगी. उसके बाद यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से उसके तुरंत बाद और दूसरे दिन झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.