Bihar : बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमले मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने डीजीपी से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.
Alleged attack on Bihar Dy CM's convoy: EC official says CEC Gyanesh Kumar has asked DGP to take immediate action. pic.twitter.com/yD76RQ4l3v
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
दरअसल विजय कुमार सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान बूथ नंबर 404 और 405 के करीब आक्रोशित लोगों ने उनका काफिला रोक दिया. लोगों ने वाहनों पर चप्पल और पत्थर फेंके और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया है कि राजद के गुंडों ने उनकी गाड़ी घेरकर चप्पल और गोबर फेंका. उन्होंने दावा किया कि आरजेडी के समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश के दौरान यह हमला किया. उन्होंने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पर भी निशाना साधा.
वहीं मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने दावा किया है कि विजय सिन्हा ने खुद साजिश रची है. आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है.
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिंह की कार पर हुए हमले पर मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा, "...उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है। उन्होंने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
उन्होंने आगे कहा, "...मेरा पूरा परिवार यहां है और हमने मिलकर वोट डाला है..." https://t.co/L61IKHd89X pic.twitter.com/HEEAAonqQP
लखीसराय DM मिथिलेश मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि चुनाव चल रहा है, चुनाव की मर्यादा का ध्यान रखा जाए. किसी भी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में जाने का पूरा अधिकार है. जनता को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. जो शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी हम यहां मौजूद हैं और शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी. जैसी स्थिति होगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | #BiharElection2025 | लखीसराय DM मिथिलेश मिश्रा ने कहा, "चुनाव चल रहा है, चुनाव की मर्यादा का ध्यान रखा जाए। किसी भी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में जाने का पूरा अधिकार है। उम्मीदवार अपने क्षेत्र में है। जनता को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है... प्रशासन अपना काम कर रहा… https://t.co/qXTeznZyU4 pic.twitter.com/HBVW8MgW6G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment