Search

विजय सिन्हा के काफिले पर हमले के बाद चुनाव आयोग सख्त, DGP को तत्काल कार्रवाई के निर्देश

Bihar  :    बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमले मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने डीजीपी से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.

 

दरअसल विजय कुमार सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान बूथ नंबर 404 और 405 के करीब आक्रोशित लोगों ने उनका काफिला रोक दिया. लोगों ने वाहनों पर चप्पल और पत्थर फेंके और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

 

डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया है कि राजद के गुंडों ने उनकी गाड़ी घेरकर चप्पल और गोबर फेंका.  उन्होंने दावा किया कि आरजेडी के समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश के दौरान यह हमला किया. उन्होंने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पर भी निशाना साधा. 

 

वहीं मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने दावा किया है कि विजय सिन्हा ने खुद साजिश रची है. आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है.

लखीसराय DM मिथिलेश मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि चुनाव चल रहा है, चुनाव की मर्यादा का ध्यान रखा जाए. किसी भी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में जाने का पूरा अधिकार है. जनता को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. जो शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी हम यहां मौजूद हैं और शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी. जैसी स्थिति होगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp