Ranchi : आईपीएस साकेत सिंह, एवी होमकर और अनूप बिरथरे समेत आठ पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग सम्मानित करेगा. जिन अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा उनमें साकेत कुमार सिंह आईजी सीआरपीएफ, झारखंड सेक्टर, अमोल वेणुकांत होमकर आईजी अभियान सह नोडल पुलिस पदाधिकारी, माइकल राज आईजी, बोकारो रेंज, अनूप बिरथरे आईजी, झारखंड जगुआर,इंद्रजीत महथा डीआईजी, झारखंड जगुआर,धनंजय कुमार सिंह डीआईजी, झारखंड पुलिस, रीष्मा रमेशन एसपी, पलामू और मिथिलेश कुमार उप समादेष्टा, झारखंड पुलिस शामिल हैं.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किये हैं बेहतर कार्य
लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण निर्वाचन संचालन कराने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से सम्मानित किया जायेगा. इन आठ पुलिस अधिकारियों ने चुनाव के दौरान बेहतरीन कार्य किया था. गौरतलब है कि सम्मानित होने वाले आठों आईपीएस अधिकारियों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान बेहतरीन सुरक्षा प्रणाली तैयार की थी. जिसके बल पर बिना किसी हिंसा के झारखंड जैसे नक्सल प्रभावित राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न करवाया गया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3