Patna : चुनाव अधिकारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिख कर कहा है कि वे 16 अगस्त तक कार्यालय में नकली EPIC जमा कर दें.
Bihar | Election Officer, Patna writes to RJD leader Tejashwi Yadav - "...It seems that the EPIC displayed by you during a press conference is fake. Making and using false government documents is a legal offence. You are requested to submit the seemingly false EPIC at our office… pic.twitter.com/uFajUrLgE4
— ANI (@ANI) August 8, 2025
जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को पत्र लिख कर कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके द्वारा प्रदर्शित EPIC नकली है. कहा कि झूठे सरकारी दस्तावेज बनाना और उनका उपयोग करना कानूनी अपराध है.
तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर आई कार्ड का EPIC नंबर RAB2916120 सार्वजनिक किया था. दावा किया था कि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. कहा था, मेरा नाम लिस्ट में नहीं है, मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? तेजस्वी यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया था.
उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया था. खबर है कि जांच के बाद जिला प्रशासन ने EPIC नंबर RAB2916120 को फर्जी माना.
जिला प्रशासन के अनुसार EPIC नंबर चुनाव आयोग या जिला प्रशासन द्वारा कभी जारी नहीं किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस नंबर का रिकॉर्ड किसी भी सरकारी डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है. जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को पूर्व में नोटिस जारी किया था.
आज एक बार फिर नोटिस भेज कर कहा कि वे इस EPIC नंबर वाला वोटर आईडी कार्ड 16 अगस्त शाम 5 बजे तक संबंधित कार्यालय में जमा करें. चेतावनी दी है कि फर्जी वोटर आईडी बनाना और उसका उपयोग करना कानूनी अपराध है.
चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को भ्रामक और तथ्यहीन’ करार देते हुए साफ किया कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में सीरियल नंबर 416, बूथ 204 (वेटरनरी कॉलेज, पटना) पर दर्ज है उनका EPIC नंबर RAB0456228 है.
इस नंबर को प्रयोग उन्होंने 2020 के चुनाव में किया था. आयोग ने कहा कि तेजस्वी द्वारा दिखाया गया दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 अस्तित्व में नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment