Search

चुनाव आयोग की हिदायत,वोटिंग के दिन जंगली जानवरों से करें मतदाताओं की सुरक्षा, तैनात करें वनकर्मी

Ranchi : राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड के वन विभाग को निर्देश दिया है कि मतदान के दिन जंगली जानवरों से मतदाताओं की सुरक्षा करें. रांची लोकसभा क्षेत्र के तहत सिल्ली, अनगड़ा और सिकिदरी में हाथियों का भ्रमण होता रहता है. रांची लोकसभा के लिए 25 मई को वेटिंग होनी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने वन विभाग को ऐसा निर्देश पहली बार दिया है. कहा है कि इस लोकसभा क्षेत्र के जंगली इलाकों पर विशेष नजर रखें. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-lok-sabha-elections-61-90-voting-till-5-pm-60-26-voting-in-chatra-63-66-voting-in-hazaribagh-and-61-60-voting-in-koderma/">झारखंड

लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग

ट्रेंड वनकर्मियों को करें तैनात

आयोग ने वन विभाग को ये स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि रांची के ऐसे क्षेत्रों में वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारियों को तैनात रखें. अगर मतदान के दौरान जंगली हाथी या अन्य जंगली वन्य जीवों का विचरण होता है तो मतदाता और मतदानकर्मियों को सुरक्षा दी जा सके.

100 वनकर्मियों को किया गया है तैनात

रांची डीओएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि रांची जिला के सिल्ली और सिकदरी क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथियों का विचरण देखा जाता है. इसीलिए करीब 100 वन कर्मचारियों और संबंधित वन समिति के लोगों को जंगली क्षेत्रों में तैनात किया गया है. चुनाव के दिन जितने भी कर्मचारी पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे उनके लिए क्या-क्या दिशा निर्देश जारी किया गया है, उसको वन विभाग के कर्मचारी बताने का काम करेंगे.

एलीफेंट अलर्ट एप उपयोग करने का निर्देश

डीएफओ ने बताया कि चुनाव से पहले वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि जंगली क्षेत्र से मतदाता अकेले ना जाएं कुछ लोगों को साथ लेकर चलें. अगर कहीं भी हाथी के आने की सूचना मिलती है तो एलीफेंट अलर्ट एप का भी उपयोग करें. साथ ही जो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, उन्हें भी वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर जानकारियां दी जाएंगी. इसे भी पढ़ें -निशिकांत">https://lagatar.in/election-commission-reached-congress-jmm-against-nishikant-said-many-evidences-were-hidden-in-nomination-action-should-be-taken/">निशिकांत

के खिलाफ कांग्रेस-झामुमो पहुंचा चुनाव आयोग, कहा-नामांकन में कई साक्ष्य छिपाए, कार्रवाई हो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp