NewDelhi/Mumbai : चुनाव आयोग ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं. महाराष्ट्र चुनाव में विरोधी महिला प्रत्याशियों के खिलाफ की जा रही अशोभनीय टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग के तेवर तल्ख है. खबरों के अनुसार आयोग ने राजनीतिक दलों और नेताओं को नसीहत दी है कि उन्हें चुनाव प्रचार दौरान सार्वजनिक जीवन में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक व अशोभनीय टिप्पणियों से बचना चाहिए.
चुनाव की घोषणा के बाद महाराष्ट्र से कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं
शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य भर के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में आयोग ने यह निर्देश जारी किया है. राज्य के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में आयोग ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद महाराष्ट्र से कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जो परेशान करने वाली हैं. महिला प्रत्याशियों के खिलाफ अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं. आयोग ने अधिकारियों से ऐसे मामलों में नजर रखने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी
जान लें कि महाराष्ट्र से शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रत्याशी शाइना एनसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत ने भी शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रत्याशी को बकरी कहकर उनका अपमान किया था. कहा था कि चुनाव के बाद बकरी कटेगी. शिवसेना (यूबीटी) सांसद पर की गयी टिप्पणी पर भाजपा ने हल्ला बोला था कहा कि जनता महिलाओं पर अनुचित टिप्पणी करने वालों को सबक सिखायेगी.
याद करें कि आयोग ने लोकसभा चुनाव के समय भी महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर संज्ञानवलिया ता. था. उन्होंने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना रानोत के खिलाफ की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर उन्हें नोटिस जारी तक जवाब मांगा था.