NewDelhi : मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र सहित चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे ने आज विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात फेज में चुनाव होंगे. पंजाब, उत्तराखंड में एक फेज में चुनाव होगा. यूपी में पहले फेज का चुनाव 10 फरवरी को होगा. 14 को दूसरे फेज, 20 फरवरी को तीसरे फेज, 23 फरवरी को चौथेे फेज और पांचवें फेज की वोटिंग 27 फरवरी को होगी. छठे फेज की 3 मार्च को और सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को होगी, मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में चुनाव एक फेज में होंगे. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों में वोटों की गिनती होगी.
विजय जुलूस पर रोक, चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए होंगे. फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकेंगी. विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. विजयी उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जा सकेंगे. पार्टियों को तय जगहों पर ही सभा करने की अनुमति होगी. सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से करेंगे. 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली, पद यात्रा पर रोक
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा पर रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा. एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. साथ ही CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है. इस क्रम में CEC ने कहा कि चुनाव आयोग के तीन लक्ष्यों पर काम किया है. ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी. पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता भाग लेंगे
सुशील चंद्र ने कहा कि इस बार 2022 में पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता भाग लेंगे, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं. बताया कि सभी सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. साथ ही कहा कि बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होंगे. CEC सुशील चंद्र ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार पहली बार वोट डालने वालों को वोटर गाइड दी जायेगी. आयोग उनको निजी तौर पर चिट्ठी भी देगा. कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप एक्टिविटीज से इसे बढ़ाया जायेगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि 60 से 70 फीसद संतोषजनक नहीं है. 90 फीसद से ज्यादा करना आयोग का लक्ष्य है. अपराधिक पृष्ठ भूमि के उम्मीदवारों को तीन बार जानकारी सार्वजनिक करनी होगी
अपराधिक पृष्ठ भूमि के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि अखबार. टीवी और मीडिया और वेबसाइट के होम पेज पर तीन बार अलग अलग चरणों पर उन्हें जानकारी सार्वजनिक करनी होगी. जनता को पता चले कि उनके उम्मीदवार कैसे हैं? कहा कि संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी. पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा. ऑब्जर्वर भी ज्यादा संख्या में तैनात होंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment