Search

अंजुमन तरक्की उर्दू का चुनाव 16 फरवरी को, सम्मेलन में जुटेंगे हिंदी व उर्दू के दिग्गज

Ranchi : अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड का राज्यस्तरीय सम्मेलन और चुनाव 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. अंजुमन तरक्की उर्दू के केंद्रीय प्रतिनिधि एमजेड खान ने बताया कि प्रदेश चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई और उप समितियों के संयोजकों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. सम्मेलन के खर्चों पर भी चर्चा की गई. बैठक में अध्यक्ष और सचिव समेत राज्य चुनाव के लिए 4 प्रतिनिधियों का चयन किया गया. सैयद गफरान अशरफी, डॉ. महताब आलम, हसीब अख्तर और मोईजुद्दीन मरधा राज्य चुनाव में रांची का प्रतिनिधित्व करेंगे. सम्मेलन में दिल्ली से डॉ. अतहर फारूकी, डॉ. खालिद अशरफ और पूर्व सांसद कामरेड सुभाषनी अली के भी शामिल होने की संभावना है.

हिंदी जगत के दिग्गज भी करेंगे शिरकत

एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से मिलेगा. यह आयोजन पुराने विधानसभा भवन में किया जाएगा, जिसमें उर्दू के साथ-साथ हिंदी जगत के बड़े साहित्यकार, लेखक और बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे.

चुनाव के सिलसिले में 2 फरवरी को होगी बैठक

सम्मेलन और चुनाव में एसोसिएशन के 22 जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, हालांकि खरसावां और चाईबासा में अभी तक जिला स्तरीय कमेटी का गठन नहीं हुआ है. चुनाव की जिम्मेदारी अफजल अनीस और इंजीनियर रिजवी को दी गई है. चुनाव के सिलसिले में 2 फरवरी को रांची के गुलशन हॉल में बैठक की तैयारी है. बैठक में वरिष्ठ उर्दू पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. सभी ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से उर्दू पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर अंजुमन तरक्की उर्दू के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp