अंजुमन तरक्की उर्दू का चुनाव 16 फरवरी को, सम्मेलन में जुटेंगे हिंदी व उर्दू के दिग्गज

Ranchi : अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड का राज्यस्तरीय सम्मेलन और चुनाव 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. अंजुमन तरक्की उर्दू के केंद्रीय प्रतिनिधि एमजेड खान ने बताया कि प्रदेश चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई और उप समितियों के संयोजकों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. सम्मेलन के खर्चों पर भी चर्चा की गई. बैठक में अध्यक्ष और सचिव समेत राज्य चुनाव के लिए 4 प्रतिनिधियों का चयन किया गया. सैयद गफरान अशरफी, डॉ. महताब आलम, हसीब अख्तर और मोईजुद्दीन मरधा राज्य चुनाव में रांची का प्रतिनिधित्व करेंगे. सम्मेलन में दिल्ली से डॉ. अतहर फारूकी, डॉ. खालिद अशरफ और पूर्व सांसद कामरेड सुभाषनी अली के भी शामिल होने की संभावना है.
Leave a Comment