Search

सेल के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल मेंबर्स का हुआ चुनाव

Kiriburu : बोकारो स्टील प्लांट (सेल) के झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स के हर माइंस में ऑफिसर्स एसोसिएशन में काउंसिल मेंबर्स का इलेक्शन अथवा सिलेक्शन किया गया. इसके तहत सभी खादानों में कुल 11 परिषद सदस्य चुने गए. झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान से तीन परिषद सदस्य चुने गए. इनमें अवधेश कुमार, मोहन कुमार और डॉ मनोज कुमार शामिल हैं. इसी प्रकार किरीबुरु लौह अयस्क खदान से तीन परिषद सदस्यों में उदय भान सिंह राठौर, सुब्रत कुमार बिस्वाल और अनिल कुमार चुने गए हैं. गुआ अयस्क खदान से तीन परिषद सदस्य प्रकाश चंद्रा, शशिकांत शर्मा और आलोक कुमार यादव, चिरिया/मनोहरपुर अयस्क खदान से एक परिषद सदस्य डॉ. राजकुमार, भवनाथपुर और तुलसीदमार डोलोमाइट माइंस से एक परिषद सदस्य राजेश कुमार चुने गए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/MEGHAHATUBURU-KHADAN-PARISHAD-CHUNAV-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> इसे भी पढ़ें : अजजा">https://lagatar.in/applications-will-be-submitted-till-february-21-for-enrollment-in-st-residential-school-eklavya-model-and-ashram-school/">अजजा

आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल और आश्रम विद्यालय में नामांकन के लिए 21 फरवरी तक होंगे आवेदन जमा
नव निर्वाचित 11 परिषद सदस्यों ने झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, उप महासचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. मेघाहातुबुरु खदान से नव निर्वाचित परिषद सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि झारखंड समूह के खदानों के सारे खदान रिमोट एरिया में हैं, जहां स्टील प्लांट जैसी आवासीय, चिकित्सा, शिक्षा आदि सुविधाएं नहीं हैं. समय पर पदोन्नति भी नहीं मिलती है. इसके लिए झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन अधिकारियों के हितों के लिए सेल प्रबंधन से अपनी मांगों व समस्याओं का समाधान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp