Search

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बनाएंगे अपनी पार्टी! ट्वीट कर दिया संकेत, बिहार से होगी शुरूआत

Lagatar Desk : चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं. चर्चा का विषय उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर हो रही हैं. कुछ दिन पहले तक प्रशांत किशोर की कांग्रेस में शामिल होने की बात हो रही थी, लेकिन पीके ने कांग्रेस में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया था. इस दौरान पीके ने ट्वीट कर राजनीति में सीधी रूप से एंट्री के संकेत दिये हैं. इसे भी पढ़ें - श्रीलंका">https://lagatar.in/jharkhand-news-19-laborers-trapped-in-sri-lanka-requested-social-media-to-return-home/">श्रीलंका

में फंसे झारखंड के 19 मजदूर, सोशल मीडिया से लगायी वतन वापसी की गुहार

पीके की पार्टी का नाम `जन सुराज’ होगा!

पीके ने 2 मई को ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने के लिए मैंने उतार-चढ़ाव से भरी 10 साल की यात्रा का नेतृत्व किया! अब मैं अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं. समय असली मालिक यानी जनता के पास जाने का है. लोगों से जुड़े मुद्दों और “जन सुराज” के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए, जनता का सुशासन लाने के लिए. शुरुआत #बिहार से.’ प्रशांत किशोर बिहार से सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगे, अपनी खुद की पार्टी बनाकर, जिसका नाम होगा ‘जन सुराज’ होगा. इसे भी पढ़ें -पर्याप्त">https://lagatar.in/people-facing-power-problem-even-after-having-enough-coal-government-selling-power-to-other-states-bjp/">पर्याप्त

कोयला होने के बाद भी बिजली समस्या से जूझ रहे लोग, दूसरे राज्यों को बिजली बेच रही सरकार : भाजपा

कई पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं

बता दें कि चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर बीते एक दशक में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके समेत कई अन्य दलों के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं. कुल समय के लिए वो जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) में बतौर उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी के कुछ नेताओं से मनमुटाव के बाद प्रशांत किशोर को जेडीयू से बाहर निकाल दिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की भी चर्चा हुई. लेकिन पीके ने किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल न होकर अपनी पार्टी खड़ी करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें -जीएसटी">https://lagatar.in/good-news-on-the-gst-front-1-68-lakh-crores-came-to-the-exchequer-in-april/">जीएसटी

के मोर्चे पर अच्छी खबर, अप्रैल में सरकारी खजाने में आये 1.68 लाख करोड़

पार्टी आधुनिक , डिजिटल , जनसंपर्क करने के नए उन्नत तकनीक के साथ लॉन्च होगी

प्रशांत किशोर की पार्टी कब तक लॉन्च होगी. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है . सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी पूरी तरह से आधुनिक होगी, डिजिटल होगी और जनसंपर्क करने के नए उन्नत तकनीक के साथ लॉन्च होगी. बता दें कि प्रशांत किशोर का जन्म साल 1977 में बिहार के बक्सर जिले में हुआ था. उनकी मां उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की हैं, वहीं पिता बिहार सरकार में डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी का नाम जाह्नवी दास है, जो असम के गुवाहाटी में डॉक्टर हैं. पीके और जाह्नवी का एक बेटा है. इसे भी पढ़ें -दुर्गापुर">https://lagatar.in/durgapur-spicejet-plane-caught-in-storm-before-landing-40-passengers-injured-condition-of-12-critical/">दुर्गापुर

: लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 40 यात्री घायल, 12 की स्थिति गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp