Search

UP समेत पांच राज्यों में चुनावः बिहार के 25 IAS की लगेगी ड्यूटी

Patna: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. बिहार के 25 आईएएस इसमें अपनी सेवा देंगे. इन अधिकारियों को 5 राज्यों के अंदर केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी दी जाएगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है. 14 जनवरी को एक वर्चुअल बैठक होगी. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/28808-new-corona-patients-found-in-the-state-in-a-week-25-75-cured/">एक

हफ्ते में राज्य में मिले कोरोना के 28808 नये मरीज,  25.75% हुए ठीक

इन अधिकारियों को मिलेगी जिम्मेदारी

जिन आईएएस अफसरों की चुनाव ड्यूटी लगायी जाएगी उनमें 2007 बैच के जय सिंह, मनोज कुमार विनोद सिंह गुंजियाल, दिनेश कुमार, प्रभाकर, बैधनाथ यादव, 2008 बैच के बी.कार्तिकेय धनजी, गिरिवर दयाल सिंह, चंद्रशेखर, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, केशवेन्द्र कुमार,नीलम चौधरी, संजय कुमार उपाध्याय, सुरेश चौधरी संजय दुबे, 2009 बैच के एम रामचंद्रुडु, सीमा त्रिपाठी, 2010 बैच के राज कुमार, डॉ.करुणा कुमारी, 2011 बैच के मिथिलेश मिश्र, संजय कुमार पंसारी, 2012 बैच के संजीव कुमार, कांत शास्त्री,2013 बैच की शैलजाशर्मा और दूसरी रंजीता शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-12-january-khatrag-fixed-in-jmm-congress-hc-stays-corporation-order/">शाम

की न्यूज डायरी।।12 जनवरी।। JMM-कांग्रेस में खटराग तय।निगम आदेश पर HC की रोक। हेट स्पीच पर SC की नोटिस। मौर्य के खिलाफ वारंट जारी।14 को धमाका करेंगे स्वामी प्रसाद।बिहार की खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp