Ranchi: कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन सभा के समापन समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है, परिवर्तन होने वाला है. राज्य की गठबंधन सरकार ने पिछले पांच सालों में राज्य की जनता को सिर्फ लूटने का काम किया है. जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने झारखंड के जंगल, पत्थर और बालू से सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया है. राज्य में जमीन की हेराफेरी कर सिर्फ लूटने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें –सितंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ पर पहुंचा
सीएम हेमंत जनता के बीच डाल रहे चारा
चुनाव निकट है, इसलिए हेमंत सोरेन 1 हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालकर जनता के बीच चारा डाल रहे हैं. अब हमें हेमंत सोरेन के जाल में नहीं फंसना है. हेमंत सरकार ने उत्पाद सिपाही बहाली में युवाओं को दौड़ाकर उनकी जान ले ली. आज एक घर का जवान बेटा-बेटी मर गया. जेएमएम सरकार ने युवाओं को नौकरी तो नहीं दी, लेकिन मौत जरूर दे दी. राज्य की इस भ्रष्टाचार की सरकार को हटाने और झारखंड में विकास करने के लिए यह यात्रा चलती रहेगी, जब तक परिवर्तन नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस जनता को ठगती है, लेकिन भाजपा जो कहती है, वह करती है.
झारखंड बनाने में वीरों का बलिदान, कांग्रेस-झामुमो ने किया अपमानः अर्जुन मुंडा
कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में आयोजित भाजपा की परिवर्तन सभा के समापन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के निर्माण में बलिदान देने वालों का एक लंबा इतिहास है. इस राज्य को बनाने में कई पीढ़ियों ने अपना जीवन खपाया है. झारखंड बनने से पहले कई लोगों ने इसका राजनीतिक लाभ उठाया है. झारखंड का निर्माण हो, इसके लिए कोल्हान की जनता और वीरों ने आंदोलन खड़ा किया. कई आंदोलनकारियों ने बलिदान देकर झारखंड राज्य बनाने का सपना सजाया. लेकिन आज वही कांग्रेस और झामुमो मिलकर पर्दे के पीछे से झारखंड को बर्बाद करने पर तुले हैं.
सरकार लूट रही आदिवासियों की जमीन
अर्जुन मुंडा ने कहा कि एक तरफ जेएमएम की सरकार आदिवासियों की जमीन बचाने की बात करती है, लेकिन जेएमएम-कांग्रेस की सरकार बड़े-बड़े लोगों के साथ मिलकर सिर्फ आदिवासियों की जमीन की लूट कर रही है. हमें जल, जंगल और जमीन को बचाना है. हेमंत सोरेन राज्य की जन और धन से खिलवाड़ कर रहे हैं. राज्य को अब लूटने नहीं दिया जाएगा.
आदिवासियों की भाषा को मिलेगी मान्यता
झारखंड में आदिवासियों की भाषा को मान्यता दिलाने के लिए गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है. भाजपा हर तबके के बारे में सोचती है. आज देश और प्रदेश में जो भी विकास का काम हुआ है, उसे भाजपा ने ही किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में भी कहा है कि भाषा भारत की बहुत बड़ी संपदा है, और हर भाषा को सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने पांच सालों तक सिर्फ जनता का समय बर्बाद किया है. भाजपा झारखंड में विकास का परिवर्तन लाएगी.
इसे भी पढ़ें –JBVNL 3 अक्टूबर से बिजली बकाया माफी योजना के उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र देगा
Leave a Reply