में महिला हिंसा से जुड़े पांच बड़े मामले, जो बनी सुर्खियां
ओबीसी आरक्षण के बिना होगा चुनाव
दूसरी अहम बात यह है कि 2023 का नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के ही होगा. ओबीसी की सीट को खुले श्रेणी में शामिल करते हुए चुनाव कराये जायेंगे. सुपीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए नगर विकास विभाग ने ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सभी निकायों में आरक्षण एवं आवंटन तथा महिला आरक्षण के चक्रानुक्रम की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-order-appointment-of-sundi-caste-candidates-included-in-bc1-is-correct-jsscs-petition-dismissed/">SCका आदेश: BC1 में शामिल सुंडी जाति के अभ्यर्थियों की नियुक्ति सही, JSSC की याचिका खारिज
13 निकायों में 2020 से लंबित हैं निकाय चुनाव
झारखंड के 10 जिलों के 13 नगर निकायों में 2020 से चुनाव लंबित है. इन नगर निकायों में कुल 311 वार्ड पार्षद, तीन महापौर, 11 अध्यक्ष इत्यादि के लिए मतदान होना है. इसके अलावा नगर निकायों के पांच वार्डो के लिए उपचुनाव कराया जाना है. इन निकायों में 2015 में चुनाव हुए थे. 2020 से ही इन नगर निकायों में चुनाव टलता रहा है. इन नगर निकायों में वार्डो के परिसीमन और आरक्षण का काम भी पूरा हो गया है, लेकिन अब नये सिरे आरक्षण तय किया जायेगा.यहां लंबित हैं चुनाव
गोमिया बड़की सरैया हरिहरगंज धनवार महगामा बचरा धनबाद चास विश्रामपुर झुमरीतिलैया चक्रधरपुर कोडरमा मझिआंव इसे भी पढ़ें - मुलायम">https://lagatar.in/mulayam-singh-will-be-cremated-with-state-honors-on-october-11-at-3-pm-in-saifai/">मुलायमसिंह का राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार [wpse_comments_template]

Leave a Comment