Search

चुनावी रणक्षेत्र : ऑटो की गड़गड़ाहट, टॉर्च लाइट की जगमगाहट और...

Ghatshila : बहरागोड़ा के शाखा मैदान से अपने गले में पुटूश और अमोरी फूलों की माला, दाहिने हाथ में लाल चूड़ियां और बाएं हाथ में हरी चूड़ियां पहने और कंधे पर बैटरी टॉर्च लटकाए एयर कंडीशनर ऑटो रिक्शा को तेज रफ्तार से चलाते हुए जमुरे डॉक्टर साहब के घर के पास पहुंचा ही था कि उस्ताद ने रोक लिया और पूछा. अरे जमुरे बचवा. इ बहरूपिया बनकर क्या ड्रामा कर रहे हो? जमूरे बोला. गुरु! लोकतंत्र का महापर्व है. गांव की सरकार बनाने की तैयारी हो रही है. हम लोकतंत्र का पर्व मना रहा हूं. चुनाव प्रचार में निकला हूं. जनता को समझाने निकला हूं और आप इसको ड्रामा कह रहे हैं? उस्ताद बोले- किसका चुनाव प्रचार कर रहे हो? जमुरे बोला- देखिए गुरु हम समदर्शी हूं. एक आंख से सभी को बराबर- बराबर देखता हूं. इसलिए हम सभी का प्रचार कर रहा हूं. निर्णय तो जनता को लेना है. और यह पब्लिक है सब जानती है. जमूरे बोला- देखिए गुरु, हमको किसी से लफड़ा नहीं मोल लेना है. किसी का दिल दुखाना नहीं है. किसी का भी पक्ष नहीं लेना है. अपने दाढ़ी बाबा को, मरखहवा नेता को, डॉक्टर साहब को, बाबा को और डॉक्टर साहब के बुतरू को खुश रखना है. इसलिए चूड़ी भी खनका रहा हूं, टॉर्च लाइट भी जला रहा हूं, एयर कंडीशनर का हवा भी खा रहा हूं और ऑटो रिक्शा भी दौड़ा रहा हूं. जमुरे बोला. गुरु अब हमको जाने दीजिए. हमको 26 नंबर और 27 नंबर में भी प्रचार करने जाना है. और गाते हुए जमूरा ऑटो रिक्शा लेकर चल पड़ा. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-reet-mohapatra-of-seeni-will-be-seen-in-indias-talent-fight-season-2-on-may-7/">खरसावां

: इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 में सात मई को दिखेगी सीनी की रीत महापात्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp