गोलगप्पे वाले के पास गिरा तार
घटना शाम को उर्मिला टावर के पास हुई. बताया जाता है कि गोलगप्पा बेच रहे दुकानदार के पास बिजली के तार गिरे. इससे अफरा तफरी मच गई. वहीं गोलगप्पा खा रही मां और बेटी तार की चपेट में आ गयी. इससे मां, बेटी सहित गोलगप्पा वाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gifted-oxygen-plants-to-35-states-and-union-territories/">पीएममोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांटों की सौगात दी
छोटी बच्ची की स्थिति चिंताजनक
घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें घायल छोटी बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताई गयी. उसे धनबाद के SNMMCH अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना से बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के दुकानदारों मे बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/bjp-workers-sent-congratulatory-letters-on-completion-of-20-years-of-pm-modis-good-governance/">पीएममोदी के सुशासन के 20 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेजा अभिनंदन पत्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment