Search

धनबाद में सड़क पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से तीन घायल

Dhanbad: धनबाद में बैंक थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन लोगों पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. इससे तीन लोग घायल हो गये. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=C7Z2CxCK9W0

गोलगप्पे वाले के पास गिरा तार

घटना शाम को उर्मिला टावर के पास हुई. बताया जाता है कि गोलगप्पा बेच रहे दुकानदार के पास बिजली के तार गिरे. इससे अफरा तफरी मच गई. वहीं गोलगप्पा खा रही मां और बेटी तार की चपेट में आ गयी. इससे मां, बेटी सहित गोलगप्पा वाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gifted-oxygen-plants-to-35-states-and-union-territories/">पीएम

मोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांटों की सौगात दी

छोटी बच्ची की स्थिति चिंताजनक

घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें घायल छोटी बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताई गयी. उसे धनबाद के SNMMCH अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना से बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के दुकानदारों मे बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/bjp-workers-sent-congratulatory-letters-on-completion-of-20-years-of-pm-modis-good-governance/">पीएम

मोदी के सुशासन के 20 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेजा अभिनंदन पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp