Search

बिजली मिस्त्री की बेटी बनी इंजीनियर

कतरास : एक बिजली मिस्त्री की बेटी ने इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता समेत मोहल्ले का नाम रोशन किया है. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनयरिंग की पढ़ाई करते समय ही एक बहुराष्ट्रीय साफ्टवेयर कंपनी एक्ससेंचर में अंजलि कुमारी का चयन हुआ है. अच्छी कंपनी में नौकरी मिलने पर परिवार समेत मोहल्ले में खुशी का माहौल है. उसे परिवार सहित पड़ोसियों से लगातार बधाई मिल रही है. सिजुआ श्याम बाजार की रहने वाली अंजलि कुमारी के पिता का नाम मोहन चरण शर्मा तथा दादा साधु चरण शर्मा उर्फ लाल बाबा है. एक्ससेंचर कंपनी कंपनी ने चाईबासा इंजीनयरिंग कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें अंजलि का चयन हुआ. इंटरव्यू में इस संस्थान के 6 छात्र-छात्रा सफल रहे.  संयोग से इस वर्ष चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज को एनबीए मान्यता भी मिल गई. इसके बाद ही छात्रों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेकर जॉब हासिल की. यह भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-dead-body-of-youth-found-in-well-police-engaged-in-investigation/">कोडरमा:

कुएं में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp