Search

बिजली अलर्टः हरमू में शनिवार सुबह 9-11 बजे तक रहेगा पावरकट, जानें वजह...

Ranchi: रांची के हरमू इलाके में कल (12 अप्रैल) सुबह नौ से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग के द्वारा दिए सूचना के मुताबिक विद्युत शक्ति उपकेंद्र हरमू में 33 केवी का ब्रेकर लगाने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण हरमू क्षेत्र के हरमू हाउसिंग सोसाइटी, किशोरगंज, विद्यानगर, ओल्ड हरमू इत्यादि मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति दिन के 09 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी. संबंधित क्षेत्र के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने बिजली से संबंधित कार्य को समय से पूरा कर लें. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reached-varanasi-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-of-44-projects-worth-rs-3880-crore/">पीएम

मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp