Search

आप की सरकार बनी, तो झारखंड में भी बिजली- पानी मुफ्त : डीएन सिंह

Kaushal Kumar Ranchi : आम आदमी पार्टी की ओर से गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. इसमें प्रदेश संयोजक डीएन सिंह मौजूद रहे. सम्मेलन में युवा नेता सुखराम उरांव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया. मौके पर डीएन सिंह ने कहा कि हम 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे. हम दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां भी सरकार बनाने का दम रखते हैं. जिस तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली- पानी मुफ्त किया, उसी प्रकार से हम झारखंड के किसानों के लिए बिजली- पानी मुफ्त देने का काम करेंगे, अगर हमारे विधायक चुनाव में जीतकर आते हैं तो. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/app21.jpg"

alt="" width="1599" height="899" />

सभी 81 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया

झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा पेश करते हुए उन्होंने बताया कि आप भ्रष्टाचार दूर करने वाली पार्टी है. दिल्ली के बाद पंजाब में भी हमारी सरकार बनी है. आगे अन्य राज्यों में भी हमारी सरकार बनने जा रही है. झारखंड को 22 साल में लूटा गया है. अवैध खनन से पूरे झारखंड में लूट मची हुई है. बीजेपी, कांग्रेस और जेएमएम समेत सभी पार्टियों ने अब तक झारखंड को लूटा है. इस बार यहां की जनता हमारी पार्टी को मौका देगी, तो हम इस राज्य को बेहतर दिशा में ले जाएंगे.

सुखराम उरांव सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

वहीं, इस मौके पर युवा नेता सुखराम उरांव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता लेते हुए कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली को देखते हुए यह पार्टी ज्वाइन किया है. जिस तरीके से स्वास्थ्य, शिक्षा की दिशा में दिल्ली में कार्य किया गया है, उसी प्रकार से यहां भी कार्य किए जाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और सड़क की समस्या को लेकर आवाज उठाने की भी बात कही. उन्होंने आने वाले चुनाव में सक्रियता दिखाते हुए पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव में अपने उतारने की बात कही. इसे भी पढ़ें- गढ़वा">https://lagatar.in/domination-of-forest-department-in-garhwa-did-not-even-give-forest-lease-korwa-tribal-pregnant-woman-was-beaten-by-guard-for-doing-farming/">गढ़वा

में वन विभाग की दबंगई, वन पट्टा भी नहीं दिया, खेती करने पर कोरवा जनजातीय गर्भवती महिला को गार्ड से पिटवाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp