Search

धनबाद जिले में 10 से 16 घंटे कट रही बिजली, लोग परेशान

Dhanbad : डीवीसी से पर्याप्‍त बिजली मिलने के बाद भी धनबाद शहर समेत पूरे जिले में बिजली की आंखमिचौली जारी है. हर 2 घंटे पर बिजली कट रही है. शहर में रोजाना 10 से 12 घंटे, जबकि ग्रामीण इलाकों में 14 से 16 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. पिछले 11 दिनों से जिले में बिजली संकट गहराया हुआ है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से आम जनता हलकान-परेशान है. मार्च महीने में शहरी क्षेत्र में 6 से 8 घंटे बिजली कटौती होती थी. लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी बढ़ गई है. विभागीय अधिकारी डीवीसी पर दोष मढ़कर अपनी जिम्‍मेदारी से बच रहे हैं.

ईई  की सफाई- डीवीसी ही कर रहा 4 घंटे कटौती    

बिजली विभाग, धनबाद के कार्यपालक अभियंता (ईई)  शैलेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि जितनी बिजली चाहिए, उतनी तो मिल रही है, लेकिन लोड काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से लाइन अक्‍सर ट्रिप कर रही है. इससे पावर ग्रिड में भी समस्‍या आ रही है. डीवीसी भी दिन में 3 से 4 घंटा बिजली काट रहा है, फाल्ट की समस्या अलग से है. तिवारी कहते हैं कि किसी को बिजली की अधिक खपत करने से रोक तो नहीं सकते. हम सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

धनबाद को मिल रही 95 मेगावाट बिजली

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार धनबाद में कांड्रा ग्रिड से 20 मेगावाट, पुटकी से 60 मेगावाट व पाथरडीह से 15 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसमें पुटकी और पाथरडीह ग्रि‍ड को डीवीसी से, जबकि गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रि‍ड को तेनुघाट से बिजली मिल रही है. अक्टूबर 2021 में ही कांड्रा ग्रिड को तेनुघाट पावर थर्मल स्टेशन से जोड़ा गया था. तब 100 से अधिक मेगावाट बिजली आपूर्ति की बात कही गई थी. लेकिन वर्तमान में सिर्फ 20 मेगावाट ही बिजली मिल रही है.

लोग बोले- नाकामी छुपाने विभाग बना रहा लोड का बहाना 

चिरागोड़ा निवासी रामखेलावन सिंह कहते हैं कि गर्मी या जाड़े का मौसम, बिजली कटौती लगातार हो रही है. विभाग अपनी नाकामी छुपाने के लिए लोड का बहाना बना रहा है. बरमसिया के राजन गुप्ता ने कहा कि रात में ज्यादा बिजली काटी जा रही है. इससे गर्मी में सो नहीं पाते. रामनवमी के नाम पर रविवार, 10 अप्रैल को शाम से लेकर देर रात तक 7 घंटे बिजली काटी गई. इसके बाद भी पूरी रात बिजली की आवाजाही जारी रही. यह एक दिन की बात नही है, हर दिन ऐसा ही हो रहा है. वासेपुर निवासी वाजिद अंसारी कहते हैं कि रमजान का पाक महीना चल रहा है. बिजली नहीं रहने से गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे कई काम प्रभावित हो रहा है. बिजली विभाग कुछ नहीं कर रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287127&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp