Search

रांची वायुसेना एयर शो : बिजली विभाग ने निकाला टेंडर

Ranchi :  रांची में 19 और 20 अप्रैल को पहली बार वायुसेना का एयर शो होने वाला है. एयर शो में बिजली से जुड़े कामों के लिए बिजली विभाग ने एक टेंडर (03/25-26) जारी किया है. टेंडर 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे से प्राप्त किया जा सकता है. इसे उसी दिन दोपहर 12:30 बजे तक जमा करना होगा और उसी दिन दोपहर एक बजे इसे खोला जायेगा. टेंडर की कीमत 1,250 रुपये रखी गयी है. इसके साथ 500 रुपये की जमा राशि (EMD) भी देनी होगी. टेंडर से जुड़ी सभी शर्तें और पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट www.jharkhand.gov.in">http://www.jharkhand.gov.in">www.jharkhand.gov.in

और विभागीय कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है. बिजली विभाग ने अस्थायी (temporary) बिजली के कार्यों के लिए टेंडर निकाला है, ताकि एयर शो जिस जगह पर हो रहा है, वहां बिजली की कोई दिक्कत न हो.  साथ ही आस-पास के सभी क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जा सके, जिससे यह एयर शो पूरी तरह से सफल हो सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp