Lesliganj (Palamu): लेस्लीगंज में विद्युत विभाग ने बुधवार को बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. टीम का नेतृत्व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने किया. गठित टीम ने प्रखंड के मुरमुसी, पचमो, हरतुआ, इटहे और जुरू गांव में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया और 21 लोगों को पकड़ा. जानकारी के अनुसार एलटी लाइन में टोका फंसा कर मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली की चोरी की जा रही थी. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन
ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा, कोई उड़ कर आया नहीं बताया जाता है कि सहायक अभियंता अरविंद कुमार की शिकायत पर नीलांबर पितांबरपुर थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी. आरोपियों के नाम मुरमुसी गांव की कलावती देवी, मुन्ना कुमार, सूर्य प्रकाश, तनवीर आलम, विनोद उपाध्याय और बलदेव उपाध्याय हैं. पचमो गांव के सुधीर यादव, दिलीप यादव, उमेश यादव, विष्णुदेव यादव, हरतुआ गांव के दिलीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, जयनंदन सिंह, पारसनाथ सिंह, जुरू गांव के बबलू राम और रंजीत कुमार गुप्ता हैं. इन पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा इटहे के ताहिर मियां, मुरमूसी के विकास कुमार श्रीवास्तव और जुरू के रमेश कुमार पर 8-8 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jmm-blockade-for-12-hours-by-jamming-the-gates-of-three-tata-group-companies-in-jamshedpur/">जमशेदपुर
में टाटा समूह की तीन कंपनियों का गेट जाम कर झामुमो ने 12 घंटे की नाकेबंदी की [wpse_comments_template]
लेस्लीगंज में बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी, 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment