Search

बिजली वितरण निगम का दावाः गर्मी में नहीं होगी बिजली की कमी

Ranchi: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने दावा किया है कि राजधानी रांची में बिजली की कमी नहीं होने दी जाएगी. 15 मार्च तक ग्रिड मेंटेनेंश का काम पूरा कर लिया जाएगा. रांची में लगभग 400 मेगावाट तक की मांग पूरी की जाएगी. बताते चलें कि झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिजली खरीद पर 9285.68 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इसमें सोलर व पवन ऊर्जा सहित 10 पावर जेनरेशन कंपनियों से 8221.69 करोड़ की बिजली खरीदेगा. जबकि पीजीसीआइएल, पोस्को और झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के लाइन से बिजली लेने पर ट्रांसमिशन चार्ज के रूप में 1063.98 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इसे भी पढ़ें - यात्रीगण">https://lagatar.in/due-to-the-construction-of-sirmatoli-bridge-many-trains-in-ranchi-railway-division-have-been-canceled/">यात्रीगण

कृपया ध्यान दें : 13 से 22 फरवरी तक रांची रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले

एनटीपीसी से खरीदेगा 3441.89 करोड़ की बिजली

बिजली वितरण निगम एनटीपीसी से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3441.89 करोड़ की बिजली खरीदेगा. डीवीसी से 2302.56 करोड़, टीवीएनएल से 1050.46 करोड़ और आधुनिक पावर से 631.97 करोड़ की बिजली खरीदेगा.

किस पावर कंपनी से कितने करोड़ की बिजली

 
पावर कंपनी राशि(करोड़ में)
एनटीपीसी 3441.89
एनएचपीसी 16.82
पीटीसी(हाइडल) 126.61
डीवीसी 2302.56
टीवीएनएल 1050.46
आधुनिक 631.97
सोलर पावर 301.88
पवन ऊर्जा 289.71
इंलैंड पावर 250.57
सिकिदिरी हाइडल 64.08
इसे भी पढ़ें - आर्मी">https://lagatar.in/army-land-scam-civil-court-refuses-to-grant-bail-to-imtiaz/">आर्मी

लैंड स्कैम : इम्तियाज को बेल देने से सिविल कोर्ट का इनकार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp