Ranchi: बिजली वितरण निगम का स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को शुकून, चैन और आराम के लिए लगाया गया. वजह थी कि घर बैठे हो जाएगा. लाइन में घंटों खड़े होकर बिल जमा करने की नौबत नहीं आएगी.
लेकिन जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से वितरण निगम का स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जान लेने में तुल गया है. उपभोक्ताओं का बीपी बढ़ाना तो आम बात हो गई है. हार्ट फेल तक की नौबत आ रही है.
ढाई महीने का बिल थमाया 27.48 करोड़
वितरण निगम ने एक घर के मालिक को ढाई महीने का बिल 27.48 करोड़ का थमा दिया है. और मीटर रीडिंग तीन करोड़ 80 लाख 30 हजार 217 दिखा दिया है. वितरण निगम की ऐसी लापरवाहियों का सामना कमोबेश सभी उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है. काम धाम छोड़कर बिजली ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
इंजीनियरों को नहीं मामूल पूरा ऑनलाइन फंक्शन
बिजली वितरण निगम के इंजीनियरों को भी स्मार्ट मीटर से जुड़े पूरे फंक्शन की जानकारी नहीं है. ऑनलाइन बिल पेमेंट जी का जंगाल बन चुका है. कभी एरर तो कभी सर्वर डाउन. बितरण निगम की तकनीकी कारणों के कारण भुगतान में देरी हुई तो उस पर फाइन यानि डीपीएस देना पड़ जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment