Search

10 हजार से अधिक बकाएदारों की कटेगी बिजली

Ranchi : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा. 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों की बिजली काटी जाएगी. वहीं ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है, जिनका बकाया 10 हजार से ज्यादा है. जून माह अगले महीने से बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद शुरू की है कार्रवाई : विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा होने के बाद बकाया वसूली की कार्रवाई शुरू की है. मई महीने में बिजली काटने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही है. लेकिन जून से बिजली कनेक्शन काटने की स्पीड को बढ़ाया जाएगा. साथ ही बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Follow us on WhatsApp