Search

चाकुलिया में 2.90 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत चालित शवदाह गृह

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र में 2.90 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत चालित शवदाह गृह बनाने का निर्णय लिया गया. इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. संभवत: गंधरूपी नदी घाट पर इसका निर्माण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://wp.me/pd6imw-wbY">झारखंड

में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह
मुख्य बाजार क्षेत्र के बिरसा चौक से रेलवे फाटक तक और रेलवे फाटक से गौशाला तक मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा. आईटीआई कॉलेज से सटी सरकारी भूमि पर 90 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया जाएगा, पीएचडी मोड़ से आनंद मार्ग स्कूल होते हुए चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क तक सड़क का चौड़ीकरण होगा. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, उपाध्यक्ष सुमित कुमार लोधा, पार्षद देवानंद सिंह, शतदल महतो, मो. गुलाब, उमा देवी, मलय रूहीदास, अनंदा बेरा, मेगी मुंडा समेत अन्य पार्षद मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp