Jamshedpur : मानगो में बुधवार को होने वाला केबुल चार्जिंग का काम बारिश के कारण नहीं हो पाया. इसके कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद नहीं की गई. सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को फिर एक बार उक्त कार्य किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://wp.me/pd6imw-wbY">झारखंड
में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह इस कारण चेपा पुल फीडर और मानगो दो में स्थित 33/11 केवी फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. मानगो के चेपा पुल, ग्रीन वैली, जाकिरनगर वार्ड नंबर दो, सिटी सेंटर मॉल, आजाद हॉल, क्रिसेंट टावर और नूर महल क्षेत्र में तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी. दूसरी ओर डिमना-दो फीडर के अन्तर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर पोल सिफ्टिंग का काम किया जाएगा. इसके कारण उक्त क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. [wpse_comments_template]
मानगो व डिमना में गुरुवार को 3-3 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

Leave a Comment