Search

मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में कल साढ़े छह घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Jamshedpur : मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार की सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत प्रसाद ने बताया कि मानगो के 33/11 केवी के कुंवर बस्ती, पारडीह काली मंदिर और चेपापुल फीडर में मरम्मत कार्य के लिए साढ़े छह घंटे का शटडाउन लिया गया है. इस वजह से सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि कुंवर बस्ती, पारडीह काली मन्दिर और चेपापुल फीडर से विद्युत सप्लाई होने वाले क्षेत्रों कुंवर बस्ती, मुंशी मोहल्ला, जाकिरनगर, आजादनगर, गरीब कॉलोनी नूर कॉलोनी पारडीह चौक से रोड नंबर 18 सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/in-third-wave-corona-first-single-containment-zone-was-built-in-subhash-colony-of-mongo/">कोरोना

की तीसरी लहर में मानगो के सुभाष कॉलोनी में बना पहला सिंगल कंटेनमेंट जोन
इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं. सहायक विद्युत अभियंता मानगो-2 - 9431135904, कनीय विद्युत अभियंता आजादनगर 9439135952 और विद्युत शक्ति उपकेन्द्र 7061099008 पर जानकारी हासिल की जा सकेगी. उन्होंने मानगो वासियों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp