Search

अलर्टः 25 को राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Ranchi: मेंटेनेंस के कारण 25 फरवरी को रांची के कई ईलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. हरमू के ओल्ड फीडर में बाबू वीर कुंवर सिंह मोहल्ले के पास एलटी लाइन में काम होने के कारण दिन के 11.30 से अपराह्न 3.00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. अशोकनगर के पुंदाग फीडर में डिबाडीह में एलटी और एचटी लाइन का काम होने के कारण 11 केवी पुंदाग फीडर से दिन के 11.30 से अपराह्न तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पुंदाग के आइएएम फीडर में मरम्मत के काम के कारण दिन के 11.30 से अपराह्न 3.00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

बिजली आपूर्ति की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

पावर सब स्टेशन अशोकनगर: 9430344770 पावर सब स्टेशन पुंदाग: 9430344710 पावर सब स्टेशन हरमू: 9534743064 पावर सब स्टेशन पॉलीटेक्निक: 97092 91527 पावर सब स्टेशन सदर: 9771858920 पावर सब स्टेशन चडरी: 89874 30195 इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/preliminary-investigation-not-necessary-before-registering-fir-in-corruption-case-supreme-court/">भ्रष्टाचार

के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच जरूरी नहीं : सुप्रीम कोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp