Search

मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में 13 जनवरी को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Jamshedpur : मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में 13 जनवरी की सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता अम्बर तुषार कच्छप ने बताया कि मानगो के 33/11 केवी के कुंवर बस्ती, जकिरनागर, मुंशी मोहल्ला फीडर में मरम्मत कार्य के लिये दो घंटे का शटडाउन लिया गया है. इस वजह से 12 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि कुंवर बस्ती, जकिरनागर, मुंशी मोहल्ला फीडर से विद्युत सप्लाई होने वाले क्षेत्रों जाकिरनगर, कुंवर बस्ती, पारडीह काली मन्दिर और चेपापुल, मुंशी मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/record-of-infection-in-jamshedpur-1280-positives-were-found-in-investigation-on-wednesday-three-died/">आदित्यपुर

: स्वामी विवेकानंद को जयंती पर कायस्थ महासभा ने याद किया, कहा- आज भी युवाओं के आदर्श हैं
इस संबंध में उपभोक्ताओं के लिए विभाग फोन नंबर जारी किए हैं. सहायक विद्युत अभियंता मानगो 9431135928, कनीय विद्युत अभियंता डिमना 9439135951 और विद्युत शक्ति उपकेन्द्र 7061099008 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने मानगोवासियों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp