Search

ट्रैक्टर के धक्के से बिजली तार टूटा, दो पक्ष भिड़े

Palamu : चैनपुर  थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव में शनिवार की शाम  ट्रैक्टर के धक्के से बिजली तार टूट गया. इस बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से चैनपुर थाना में रविवार को 46 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष की ओर से कोशियारा गांव निवासी शत्रुघन महतो ने  गांव के राजमुनी प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, रौशन प्रसाद, इंद्रेश प्रसाद समेत 17 लोगों पर प्राथमिकी कराई है. दर्ज मामले में कहा गया है कि खेत से धान से ट्रैक्टर पर धान का बोझ लोड कर घर जा रहा थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से इलेक्ट्रिक तार टूट गया. इस पर उक्त लोगों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया है. इसे भी पढें - पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-madhu-singhs-birth-anniversary-celebrated/">पूर्व

मंत्री मधु सिंह की जयंती मनायी गयी
दूसरे पक्ष की ओर से राजमणि प्रसाद ने गांव के ही विपिन प्रसाद, ललन प्रसाद, विदेशी महतो समेत 29 लोगों पर नामजद प्राथमिकी कराई है. इसमें उक्त सभी पर  गाली गलौज कर मारपीट करने की बात कही गई है. इस बावत चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढें - प्रभात">https://lagatar.in/amrit-festival-of-freedom-concludes-with-prabhat-pheri/">प्रभात

फेरी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव संपन्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp