Lohardaga: भंडरा थाना छेत्र के सोरंदा बांध टोली में चोरों ने बिजली तार की चोरी कर ली. इससे गांव में अंधेरा छा गया. किसानों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी. बिजली जाने से ग्रामीणों को कृषि कार्य में कठिनाई हो रही है. जिसके कारण ग्रामीण परेशान हैं. समाजसेवी जगजीवन उरांव ने बताया कि आठ पोल से केबल की चोरी कर ली गयी है. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट होने से शाम में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत से मिल पोषण सखी दीदियों ने जताया आभार, बोली- सरकार राज्यहित में काम कर रही काम
[wpse_comments_template]