जीएम के आदेश पर एजेंसी ने तत्काल किया भुगतान
इस दौरान अजय राय ने जीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक कर्मियों के खाते में वेतन की राशि नहीं पहुंचती है, तब तक धरने से नही उठेंगे. अजय राय अपने कर्मियों के साथ दोपहर 12:30 बजे से धरना पर बैठे. इस दौरान जीएम मुकेश कुमार सिंह ने तीन महीने का वेतन की राशि (कुल 31 लाख सोलह हजार सात सौ 12 रुपये) कार्यरत एजेंसी के खाते में आरटीजीएस करवाया और एजेंसी को आदेश दिया कि अविलंब बकाया वेतन का भुगतान करें. इसे भी पढ़ें- प्रियंका">https://lagatar.in/fir-registered-against-priyanka-gandhi-will-appear-court/">प्रियंकागांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, कोर्ट में होगी पेशी
अजय राय ने जीएम को दिया धन्यवाद
एजेंसी ने भी गंभीरता को देखते हुए सैलरी देने की प्रक्रिया शुरू कर आश्वस्त किया कि आज सभी कर्मचारियों का भुगतान हो जाएगा. अजय राय ने मानव दिवस कर्मियों के बकाया भुगतान की मांग पर विभागीय महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से पहल करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही एजेंसी को भी उन्होंने धन्यवाद दिया. धरना में विजय कुमार सिंह आनंद प्रमाणिक कृष्णा महली, राहुल कुमार, मुकेश साहू, विनय कुमार, वसंत नाथ, जितेंद्र महली, विनय कुमार, उदय उरांव, दुर्गेश कुमार तिवारी, पवन कुमार और विनोद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/rims-ctvs-department-made-a-record-in-open-heart-surgery-world-class-modular-ot-became-a-boon-for-the-poor/">रिम्सCTVS विभाग ने ओपन हार्ट सर्जरी में बनाया कीर्तिमान, विश्वस्तरीय मॉड्यूलर ओटी गरीबों के लिए बना वरदान [wpse_comments_template]

Leave a Comment