Hazaribagh: बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत तलसवार-टिकरीटांड़ में शनिवार रात इकलौते हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं तलसवार निवासी बिजेंद्र राणा का दरवाजा का उखाड़ दिया. हाथी डुमारो जंगल से सिमरातरी के तलसवार आ पहुंचा, जहां पर कई खेतों में लगी फसलों को नुकसाना पहुंचाया. यहां से टिकरीटांड़ गांव के किनारे होते हुए जंगल की तरफ बढ़ा. वहीं इस दरम्यान स्थानीय ग्रामीण ढोल बाजे बजाते रहे. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद लेने का प्रयास किया गया लेकिन किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला. वहीं इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें – ED की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]