घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
झुंड में से एक हाथी कालाझरिया-मदनकट्टा में आ गया है. जबकि अन्य दो हाथी देवघर जिले की सीमा में भटक रहे हैं. हाथियों के आतंक से गांव को लोग काफी दहशत में है. गांव में आये दिन हाथी लोगों को कुचल कर मार ड़ालते हैं. साथ ही खेत में लगी फसल को भी खा जाते हैं. इसे भी पढ़े : छपरा">https://lagatar.in/married-woman-was-beaten-to-death-for-dowry-in-chhapra2-people-in-custody/94164/">छपरामें दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, 2 लोग हिरासत में
दो दिन पहले भी दो लोगों को कुचलकर मार डाला
बता दें कि पिछले दो दिनों से एक हाथी गांव में आतंक मचा रहा है. 20 जून को फतेहपुर थाना क्षेत्र के मालडीहा गांव में भी हाथी ने दो लोगों को कुचला था. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसे भी पढ़े : अपराधी">https://lagatar.in/sahibgqanj-murder-of-criminal-sohail-was-revealed-the-doctor-had-hatched-a-conspiracy-to-murder-five-arrested/94154/">अपराधीसोहेल हत्याकांड का खुलासा, डॉक्टर ने रची थी हत्या की साजिश, पांच गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment