Search

जामताड़ा में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत

Jamtara :  जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मदनकट्टा-कालाझरिया गांव में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल डाला. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान 50 वर्षीय शंकर सिंह के रुप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन हाथियों का झुंड कई दिनों से जंगलों में भटक रहा है.

 घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

झुंड में से एक हाथी कालाझरिया-मदनकट्टा में आ गया है. जबकि अन्य दो हाथी देवघर जिले की सीमा में भटक रहे हैं. हाथियों के आतंक से गांव को लोग काफी दहशत में है. गांव में आये दिन हाथी लोगों को कुचल कर मार ड़ालते हैं. साथ ही खेत में लगी फसल को भी खा जाते हैं. इसे भी पढ़े : छपरा">https://lagatar.in/married-woman-was-beaten-to-death-for-dowry-in-chhapra2-people-in-custody/94164/">छपरा

में दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, 2 लोग हिरासत में

 दो दिन पहले भी दो लोगों को कुचलकर मार डाला

 बता दें कि पिछले दो दिनों से एक हाथी गांव में आतंक मचा रहा है. 20 जून को फतेहपुर थाना क्षेत्र के मालडीहा गांव में भी हाथी ने दो लोगों को कुचला था. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसे भी पढ़े : अपराधी">https://lagatar.in/sahibgqanj-murder-of-criminal-sohail-was-revealed-the-doctor-had-hatched-a-conspiracy-to-murder-five-arrested/94154/">अपराधी

सोहेल हत्याकांड का खुलासा, डॉक्टर ने रची थी हत्या की साजिश, पांच गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp