Latehar: जिले में एक हाथी की मौत का मामला प्रकाश में है. शुक्रवार को उक्त हाथी का शव संदिग्ध हालत चंदवा थाना क्षेत्र के लाधूप पंचायत के दूधीमाटी गांव में मिला है. प्रथम दृष्टया हाथी की स्वाभाविक मौत प्रतीत नहीं होती है. हाथी की नाक से खून निकल रहा था और जीभ काली पड़ गये थी. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में 8-10 हाथियों का एक झुंडा विचरण कर रहा था. गुरुवार को भी इन हाथियों को जंगल में देखा गया था.
अचानक शुक्रवार को एक हाथी का शव स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना प्रशासन व वन विभाग को दी. क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार महतो ने कहा कि हाथी के मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही चल सकेगा. हालांकि उन्होंने हाथियों के आपस में संघर्ष होने की बात कही है. विभागीय टीम सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सूचना मिलन पर काफी संख्या में ग्रामीण भी हाथी के शव को देखने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – LG के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3