Search

सारंडा के बीहड़ जंगल में IED विस्फोट से हाथी घायल, वन विभाग कर रही तलाश

Manoharpur (Ganesh Kumar) : सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में अब सारंडा के जानवर भी आने से लगे हैं. दीघा के पास आईडी विस्फोट में एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना 24 से 26 जून के बीच की बतायी जा रही है. वन विभाग हाथी को रेस्क्यू करने में जुटा है. जानकारी के मुताबिक, हाथी का पिछला बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है और फूल भी गया है. हाथी की उम्र करीब 6 साल है और उसे आखिरी बार 27 जून को सारंडा में दीघा के पास देखा गया था. किसी ने हाथी को जंगल में अपने घाव पर पानी का फव्वारा मारते देखा था. झारखंड ओडिशा के वन विभाग की टीम हाथी को खोजने में जुटी है, ताकि उसका इलाज कराया जा सके. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp