Dumka : जिले के भीड़ –भाड़ वाले इलाके में रात 11 बजे जंगली हाथी पहुंचा. रात भर खौफ में रहे शहर के लोग. लोगों ने बताया कि यहां तक पहली बार जंगली हाथी पहुंचा है. गांव या ग्रामीण क्षेत्रों में तो हमेशा जंगली हाथी का आना लगा रहता है. लेकिन शहर में यह पहली बार हुआ है.
alt="" class="wp-image-64582"/>
शहर के आधे इलाके में देर रात तक घुमता रहा हाथी
शहर के आधे से अधिक इलाके में देर रात तक घुमता रहा हाथी. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी, बांध पड़ा, गिधनी , पोस्टमार्टम हाउस रोड, पोखरा चौक, बढ़ीपड़ा ओर ग्रांट स्टेट होते हुए खिजुरिया के रास्ते से सभी को निकला गया.
वन विभाग की टीम ने हाथियों को निकाला बाहर
जंगली हाथी की झुंड ने कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया. गर्ल्स स्कूल की गेट को भी तोड़ा. स्थानीय लोगों ने शहर में हाथी की आने की बात वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को शहर से बाहर निकाला. शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर टायर जलाकर हाथी को भगाया गया.
हाथियों ने एक युवक को किया घायल
इसी बीच हाथी की झुंड ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक सोनुवा डंगाल का रहने वाला है. जिसका नाम विशाल सिंह है. विशाल सिंह हाथी के पीछे- पीछे पोस्टमार्टम हाउस रोड के पीछे खेत में चला जाता गया था. और चलते-चलते वह जंगली हाथी के बहुत करीब पहुंच गया. अचानक से हाथी ने विशाल पर हमला कर दिया. इस घटना में विशाल बुरी तरह से जख्मी हो गया है. डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद विशाल सिंह बेहतर इलाज के लिए बंगाल के दुर्गापुर भेज दिया गया है.