Latehar: सदर प्रखंड के माल्हन चटहर, केकराही और मरमर गांवों में बीती रात हाथियोंने जम कर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों को बरवाटोली व ललकीटांड़ की ओर से लोहरदगा जिला वन विभाग के द्वारा लाया गया है. हाथियों के इस क्षेत्र में आने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. पंचायत के मुखिया जतरू मुंडा ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात्रि को माल्हन, चटहर और केकरही व मरमर गांव में जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा एक घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हाथियों ने घर में रखे सारे अनाज को खाकर चट कर दिया.
भुक्तभोगी माल्हन चटहर के दिलीप गंझू, नेफुल गंझू, महावीर गंझू, बालकेश्वर गंझू केकराही छोटेलाल गंझू के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर क्षति पहुंचाया है. उन्होंने भुक्तभोगियों से मुलाकात कर वन विभाग के द्वारा प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वनकर्मी हड़ताल में चले जाने से वन विभाग चंदवा के द्वारा ग्रामीणों को कोई सुरक्षा नहीं मिल पा रहा है. जिसका खामियाजा ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उचित कदम वन विभाग चंदवा द्वारा नहीं उठाया जाएगा तो माल्हन पंचायत के सभी ग्रामीणों के द्वारा रेंजर ऑफिस चंदवा का घेराव किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन !
[wpse_comments_template]