Search

तमाड़ में हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को नुकसान पहुंचाया

Ranchi: तमाड़ के सरजमडीह गांव में शनिवार रात जंगली हाथियों ने ढाई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इसमें मोबती देवी और विश्वखेतु अहीर के घर को तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा रामफल सेठ और राजेश सेठ के घरों को भी नुकसान पहुंचाया. हाथी सभी के घरों से धान और चावल खाकर चलते बने. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा हाथियों को खदेड़ने का काफी प्रयास किया गया. कई लोग आक्रोशित हाथियों के हमले से बाल-बाल बचे. इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mla-pratap-sarnaiks-letter-to-cm-uddhav-thackeray-if-you-meet-pm-modi-you-will-be-in-profit/92395/">शिवसेना

विधायक प्रताप सरनाईक का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र, पीएम मोदी से मिल जायेंगे तो फायदे में रहेंगे

पांच दिनों से जमे थे हाथी

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब दस बजे की है. गांव के पास बारुकण्डे-बारलांगा जंगल के बीच विगत पांच दिनों से डेरा जमाए जंगली हाथियों का समूह सरजमडीह गांव पहुंचकर घरों पर हमला कर दिया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने घर में रखा अनाज खा लिया. जो कुछ मिला उसे तोड़कर आगे बढ़ते गये. इसे भी पढ़ें-   ‘योग">https://lagatar.in/yoga-for-wellness-will-be-the-theme-of-7th-yoga-day-pm-modi-will-address/92621/">‘योग

फॉर वेलनेस’ होगा 7वें योग दिवस का थीम, पीएम मोदी करेंगे संबोधित घटना की जानकारी जिला परिषद सदस्य गगनबाला देवी को दी गई. उनके प्रतिनिधि सह बीजेपी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप सेठ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया. दिलीप सेठ द्वारा तमाड़ वन क्षेत्र पदाधिकारी सह सहायक वन संरक्षक अमर नाथ भगत को इसकी जानकारी दी गई. रेंजर भगत भी रविवार को तत्काल सरजमडीह गांव पहुंचे और टूटे घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/claim-of-corona-investigation-of-all-passengers-coming-to-ranchi-station-failed/92571/">रांची

स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का दावा फेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp